श के मजदूरों की यूनियनों/संगठनों द्वारा लिये गये फैसलानूसार 08-09 जनवरी-2019 को होने वाली दो दिवसीय देश व्यापी हडताल को सफल बनाने हेतू जनपद में निम्म कार्यक्रम करने की सूचना।
अनुरोध यह कि सभी मेहनत कशों को रु0-20,000/- मासिक वेतन देने, ठेका कर्मियों को उसी स्थान पर पक्का करने, मजदूरों के बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ, मकान व समाजिक सुरक्षा देने आदि सहित राष्ट्रीय माॅंगों के साथ ही जिला स्तर पर उत्पन्न मजदूरों की माॅंगें लम्बित है। जिस पर आपको व आपके माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जनपद के मजदूरों ने बडे-बडे आन्दोलन कर ज्ञापन दिये है, परन्तू उनकी समस्यों/माॅंगों का कोई सम्मान जनक हल नही हुआ है, पर व देश के मजदूर की यूनियनों/संगठनों द्वारा लिये गये फैसलानूसार 08-09 जनवरी-2019 को होने वाली दो दिवसीय देश व्यापी हडताल को सफल बनाने हेतू जनपद के मजदूर संगठनों द्वारा ने निम्म कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। जो कि इस प्रकार हैः-
1. यह कि 08-09 जनवरी-2019 को जनपद के मजदूर संगठन से सम्बन्धित सभी यूनियनों के सदस्य अपन-अपनेे कार्य का बहिष्कार कर अपने-अपने संस्थानों से जलूस निकाल कर दो दिवसीय देश व्यापी हडताल में हिस्सेदारी करेगें।
2. यह कि दिनाॅंक 24.12.2018 व 25.12.2018 को मजदूर बस्तियों, ग्रामीण कालोनियों व औद्योगिक क्षेत्रों में नुक्कड नाटक का आयोजन शाॅंय 5.00 बजे से 8.00 बजे तक किया जाएगा।
3. यह कि दिनाॅंक 13.12.2018 से मजदूर बस्तियों, ग्रामीण कालोनियों, औद्योगिक क्षेत्रों व गाॅंवों में बाल राईटिगं की जाएगी।
4. यह कि दिनाॅंक 13.08.2018 से 31.12.2018 तक मजदूर बस्तियों, ग्रामीण कालोनियों, औद्योगिक क्षेत्रों व गाॅंवों में नुक्कड मीटिगों व आम सभाओं का आयोजन किया जाएगा और उक्त में व उसके आस-पास की दैनिक बजारों में पर्चा वितरण कर डब्बा के माध्यम से फण्ड कलेक्शन कर व पोस्टर चस्पा करने का कार्य किया जाएगा।
5. यह कि दिनाॅंक 02.01.2019 से 07.01.2019 तक मजदूर बस्तियों, ग्रामीण कालोनियों, औद्योगिक क्षेत्रों व गाॅंवों में माईक प्रचार, साईकल व मोटर साईकल रैली निकाल कर पर्चा वितरण किया जाएगा।
श्री मान जी हमारे संगठन की उपरोक्त सूचनानूसार निश्चित कार्यक्रमों से अवगत् होते हुये, यदि आप उचित समझें तो सम्बन्धित अधिकारियों को कृपया अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें।
Comments
Post a Comment