सरकार की मजदूर विरोधी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल की तैयारी
नोएडा शनिवार 15 दिसम्बर 2018, जन मुद्दों एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एवं मजदूरों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न मांगों पर केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों कें आह्वान पर 8-9 जनवरी, 2019 को होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए चल रहे अभियान के तहत अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और सीटू जिला कमेटी गौतमबुध्दनगर ने जे जे कालाेनी बरौला सैक्टर-49 नोएडा पर आम सभा का आयोजन किया गया जिसे महिला समिति नेता आशा यादव, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प़साद, ने सम्बोधित किया और मेहनतकश आम जनता के मुद्दों पर होने वाली 8-9 जनवरी 2019 की हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील किया ।
Comments
Post a Comment